परिवार से बिछड़ी पांच वर्षीय बच्ची को एक घंटे में बिलासपुर चौकी पुलिस ने परिवार से मिलाया
परिवार से बिछड़ी पांच वर्षीय बच्ची को एक घंटे में बिलासपुर चौकी पुलिस ने परिवार से मिलाया
बिलासपुर:दनकौर कोतवाली एरिया की बिलासपुर चौकी पुलिस ने पाच वर्षीय बच्ची को परिजनों से मिलाया। बता दें कि बिलासपुर चौकी पुलिस टीम मय पुलिस जीप से कस्बे में गस्त कर रही थी। तभी पुलिस जीप में तैनात हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह व कॉस्टेबल मुकुल सिरोही को एक बच्ची रोते हुए मिली ।पुलिस कर्मियों ने बच्ची से नाम पता पूछताज की मगर बच्ची बताने में असमर्थ रही ।बच्ची को लेकर पुलिस कर्मी आस पास के लोगो से बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी ली गई।1घंटे के अंदर पुलिस कर्मियों ने बच्ची के परिजनों को ढूंढ कर बच्ची के परिजनों से सुपुर्द की गई।बता दे कि दौला राजपुरा गांव के रहने वाले सलमू अपनी पत्नी व बच्ची सहलीन के साथ कस्बे के एक निजी अस्पताल में अपने रिस्तदार को देखने आए थे।उसी दौरान बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गई।बच्ची को देखकर परिजनों की आखों में खुशी के आसूं आ गए।परिजनों ने दनकौर पुलिस का धन्यवाद किया।