प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की छात्रा मेघा शर्मा , मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार से सम्मानित
जहांगीरपुर:-(कृष्णा वत्स)जेवर क्षेत्र के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर की कक्षा 10 की प्रतिभाशाली छात्रा मेघा शर्मा को मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के शुभारम्भ के अवसर पर मेधावी छात्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अवसर पर ‘लखनऊ के कैप्टन मनोज पाण्डेय सैनिक स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में विद्यालय की छात्रा मेघा शर्मा को बेसिक शिक्षा मन्त्री संदीप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मन्त्री गुलाब देवी द्वारा मेधावी छात्रा सम्मान ( ट्रॉफी) देकर सम्मानित किया गया। जेवर के साबौता गाँव के किसान राजेश शर्मा की पुत्री मेघा शर्मा 24 दिसम्बर 2022 को लखनऊ के लखनऊ कोलेजिएट स्कूल में आयोजित इन्स्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग ले चुकी है, जिसमें उनको पदक एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित करके उनके माॅडल ‘पिक-अप स्टिक’ को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुना जा चुका है। विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने छात्रा मेघा शर्मा को मेधावी छात्रा सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं तथा जीवन में परिश्रम ,लग्न एवं कर्तव्यनिष्ठा से लगातार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।