पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 25 हज़ार का इनामी शाहरुख
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेकिंग कर रहे कोतवाली रबूपुरा पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.
पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया है, बदमाश की पहचान शाहरुख पुत्र जब्बार सिंह के रूप में हुई है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहरुख शातिर किस्म का लुटेरा है, उसके खिलाफ चोरी और लूट के कई मुकदमे नोएडा के थाना सेक्टर 20 और 24 में दर्ज हैं. एडीसीपी ने बताया कि शाहरुख ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर बीते साल 31 मार्च को गजेंद्र नाम युवक को यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित एटीएस के सामने से सेक्टर 37 तक ले जाने के लिए लिफ्ट देकर हौंडा कार में बिठा लिया था और कुछ दूर चलने के बाद मारपीट कर उससे 30 हज़ार रुपये छीन लिए थे और हाईवे पर फेक कर भाग गए थे. इस संबंध में रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था और फरार शाहरुख के ऊपर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली रबूपुरा पुलिस करौली अंडरपास पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल आते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार करौली के जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में शाहरुख को पैर में गोली लग गई जबकि उसका दूसरा साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया इसकी तलाश पुलिस कर रही है. शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.