पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 25 हज़ार का इनामी शाहरुख

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेकिंग कर रहे कोतवाली रबूपुरा पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया है, बदमाश की पहचान शाहरुख पुत्र जब्बार सिंह के रूप में हुई है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहरुख शातिर किस्म का लुटेरा है, उसके खिलाफ चोरी और लूट के कई मुकदमे नोएडा के थाना सेक्टर 20 और 24 में दर्ज हैं. एडीसीपी ने बताया कि शाहरुख ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर बीते साल 31 मार्च को गजेंद्र नाम युवक को यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित एटीएस के सामने से सेक्टर 37 तक ले जाने के लिए लिफ्ट देकर हौंडा कार में बिठा लिया था और कुछ दूर चलने के बाद मारपीट कर उससे 30 हज़ार रुपये छीन लिए थे और हाईवे पर फेक कर भाग गए थे. इस संबंध में रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था और फरार शाहरुख के ऊपर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली रबूपुरा पुलिस करौली अंडरपास पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल आते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार करौली के जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में शाहरुख को पैर में गोली लग गई जबकि उसका दूसरा साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया इसकी तलाश पुलिस कर रही है. शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी देखे:-

लोन और बीमा पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर करोड़ों की ठगी, सेक्टर-2 में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 8 गिर...
घरेलू नौकरानी जेवरात लेकर फुर्र
शातिर लूटेरा गैंगस्टर नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में घायल
सनसनी, पिता को गोली मारकर खुद को मारी गोली और ....
सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़: फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर युवक अरेस्ट
सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लूटेरा
सलाखों के पीछे पहुंचे पति-पत्नी, मिलकर कर रहे थे ये अपराध
ग्रेटर नोएडा में चोरी के माल के साथ पकड़ा गया चोर
चकमा देकर भाग रहे दो शराब तस्कर को कासना पुलिस ने दबोचा
अवैध रूप से पशु भर कर ले जा रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार 
हथियार की नोंक पर छात्रों और रेलवे कर्मचारी से मोबाईल लूट
बालू का अवैध खनन करते तीन गिरफ्तार
एनकाउंटर में घायल हुआ चेन स्नैचर, काफी  दिनों से तलाश रही थी पुलिस
नोएडा एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, दो ईनामी बावरिया गिरफ्तार
नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का गुर्गा
चोरों ने मोबाइल फोन की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ़ किया