सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह
सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडाण में गणतंत्र दिवस विद्यालय में देश का 74 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फौगाट ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया । विद्यार्थियों हेतु देशभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे कि नृत्य,गीत,कवितावाचन आदि जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके अतिरिक्त वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया गया।
सभी शिक्षिकाओं व छात्राओं ने मिलकर विद्या की देवी सरस्वती को नमन करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया ।
प्रभारी उपप्रधानाचार्या ने सभी को गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा देश के प्रति अपने- अपने कर्तव्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया।