गणतंत्र दिवस समारोह में जी डी गोयनका की धूम
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक आप में जान है
उपरोक्त पंक्तियों में छुपी भावना को ध्यान में रखते हुए मिगसून अल्टिमो में जी डी गोयनका स्कूल के, गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जी डी गोयनका स्कूल के बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेनू सहगल जी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथि कर्नल पवन शुक्ला डॉ रेनू सहगलwa के सदस्यों अध्यापिकाओं तथा बच्चों के साथ हुआ किया। इस दौरान मिगसून अल्टिमो में रहने वाले लोगों छात्रों अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया उसके उपरांत जी डी गोयनका स्कूल द्वारा आयोजित सांकृतिक, कला तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने रूचि दिखाई और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार अर्जित किये। अंत में पुनः जी डी गोयनका स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ रेनू सहगल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। अंत में राष्ट्रीय गीत तथा मिष्ठान वितरण के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।