माता गुर्जरीपन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
माता गुर्जरीपन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा बसंत पंचमी और 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सरस्वती मां का पूजन किया गया और गणतंत्र दिवस को लेकर के ध्वजारोहण किया रैली निकालकर के बच्चों ने देशभक्ति गीत और देशभक्ति नृत्य का करके भावविभोर कर दिया यह वह बच्चे हैं जो निर्धन वर्ग के हो करके माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं सरस्वती पूजन के बाद पूरे गांव में रैली निकालकर के और वापस मंदिर पर आकर के प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम से दुर्गा नागर और राजनगर पिंकी कुमकुम ने बच्चों के साथ मिलकर के गांव में रैली निकालकर के देशभक्ति और बसंत पंचमी जैसे पर्व के उपलक्ष में बच्चों ने यात्रा निकालकर के गांव वासियों को एक संदेश दिया ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा खेलकूद और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर भी जितनी जरूरतें हैं उनको ट्रस्ट की समस्त टीम पूरी ऐसे निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए वचनबद्ध है और देश हित के लिए ऐसे बच्चों को शिक्षित करके एक अच्छे नागरिक बनाने के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है