निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 1000 कर्मचारियों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
ग्रेटर नोएडा। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को निर्बाध एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज एनआईसी में 1000 कर्मचारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया और सभी 1000 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी उन्हें भेज दी गई हैं।
सभी मतदान कार्मिकों का आगामी 10 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें समस्त मतदान कार्मिकों का भाग लेना आवश्यक है। जो मतदान कार्मिक जिनकी ड्यूटी लगाई गई है प्रशिक्षण में भाग नहीं लेंगे उनके विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओ में कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी । जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त मतदान कार्मिकों को निर्धारित प्रशिक्षण में समय पर भाग लेने के निर्देश दिए हैं।