दुर्गा एनक्लेव कालोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, अन्नू खान ने किया ध्वजारोहण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट दुर्गा इन्क्लेव हैबतपुर में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्गा एनक्लेव कालोनी में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण के साथ बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने आकर खेलकूद में भाग लिया ।
जीतने वाले प्रतिभागी को सिल्ड व मेडल देकर नेफोमा के अध्यक्ष एवं पूर्व दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने बच्चों के हौंसले को चार चांद लगाते हुए ध्वजारोहण किया ।
ध्वजारोहण में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उमेश सिंह ,दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए सचिव संतोष वर्मा ,अध्यक्ष इंजीनियर शिवांगी, जितेन्द्र चौरसिया,हरकेश चौहान (सलाहकार ) संतोष यादव कैसियर के साथ सोसाइटी से गणमान्य व्यक्तियों में मनोज राजपूत , जय प्रकाश झा, ललन सिंह , संजय सिंह,शंभू शर्मा, श्याम नंदन शर्मा, अमित चौरसिया, नागेंद्र राय, बिट्टू एवं अन्य लोग शामिल हुए!
दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए सचिव संतोष वर्मा ने बताया कि 74 वें गणतंत्र दिवस हमलोग के द्वारा सोसायटी निवासियों के साथ हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है आज सरस्वती पूजा भी है, क्षेत्र के निवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए बच्चों के खेल कूद का आयोजन किया गया खेलकूद में जीतने वाले बच्चों को सिल्ड व मेडल का वितरण किया गया
जितने वाले प्रतिभागी में
शिवराज, गुलशन एवं रीतीक को सील्ड दिया तथा शिवराज , आशू गुलशन, सक्षम ,किरण ,हर्ष ,सौम्या, गायत्री, पल्लवी , रौनक, पलक, रजत, रितिक ,नुमान, अर्जुन व रहमान को मेडल से पुरस्कृत किया गया! जितने वाले प्रतिभागी को मेडल व शिल्द पाकर खुशी का ठिकाना ना रहा !
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने संवोधित करते हुए कहा कि 74 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्राभिनंदन एवं समस्त देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया तथा खेलकूद व पढ़ाई के क्षेत्र में सोसाइटी के बच्चों को आगे भी उत्साहित करने का आश्वासन दिया!