हर्षोल्लास के साथ वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा 1 में मनाया गया गणतंत्र दिवस , पूरे जोश के साथ बच्चों ने समारोह में कई शिरकत
वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा जीटा 1 में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजन किया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यही जोश और सम्मान वनस्थली पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों में जागरूक किया।
Mrs. Sana Jain, Principal #Vanasthalipublicschool #GreaterNoida addressed to children on the eve of #RepublicDay2023 pic.twitter.com/Nj5PG0N6sw
— grenonews.com (@GRENONEWS) January 25, 2023
भारत का संविधान पूरी दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है । 26 जनवरी के इस प्रमुख समारोह में प्रधानाचार्य सना जैन ने अपने विद्यार्थियों को किस तरह से देश में अपना नाम ऊंचा रखें और किस तरह से अपने झंडे को सम्मान दें , इसका उल्लेख दिया। विद्यार्थियों ने असेंबली में कई तरह के आयोजन किए। आयोजन में सबसे पहले प्रतिज्ञा ली गई कि हमें देश में एकता तथा प्रेम से रहना चाहिए । हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए उसी की राह पर सदैव चलना चाहिए। श्रीमती सना जैन ने स्टूडेंट काउंसिल के साथ झंडा रोपण किया अंत में पूरा वातावरण जन गण मन से गूंज उठा ।