पीएम मोदी का भीलवाड़ा राजस्थान के कार्यक्रम में सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्ध नगर से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला होगा रवाना
राज्यसभा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह नागर के आव्हान पर आज ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारी/कार्यकर्ता व अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
जिसमें आगामी 28 जनवरी को मालासेरी डूंगरी भीलवाड़ा, राजस्थान में भगवान देवनारायण जी की जन्मजयंती के अवसर पर होने वाले आयोजित कार्यक्रम में पधार रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की।
इस कार्यक्रम में सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्ध नगर से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला 27 जनवरी को भीलवाड़ा, राजस्थान के लिए रवाना होगा।
जिलाध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने बताया कि 28 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा, गुर्जर समाज के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।
आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री जी इस मेले के आयोजन में पहुंच रहे हैं। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु रहेंगे।
बैठक में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर, अमित मुखिया, महेश अवाना, अमोद भाटी, एड.अमित भाटी, अजमेन्द्र नागर, अतुल भाटी, उमेश भाटी, शक्ति सिंह, श्याम सिंह, प्रधान कपिल भाटी, प्रमोद भाटी, देव नागर, दिनेश नागर, ललित भाटी, विनोद ठेकेदार सुमित कसाना आदि युवा साथी उपस्थित रहे।