निर्माणाधीन साईट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, सरिया पेट से आर-पार
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा एक में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से मजदूर के गिरने से उसके पेट में सरिया घुस गया। मजदूर काफी ऊंचाई से गिरने से सरिया उसके पेट से आर-पार हो गया। मौके पर पहुंची सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडित का देर शाम कैलाश अस्पताल में सरिया निकालने के लिए आपरेशन किया जा रहा है। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा एक में कावेरी बिल्डिंग निर्माणाधीन है। यहां बिहार के जिला अररिया निवासी अर्जुन कुमार पुत्र खड्ग नारायण मंडल मजदूरी करता हैं। आज दोपहर करीब तीन बजे पांचवीं मंजिल पर कार्य करते हुए अर्जुन गिर पड़ा। वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की लगी शटरिंग को सपोर्ट देने के लिए खंबो में लगी सरिया पर आकर गिरा और काफी लंबा सरिया उसके पेट के आर-पार हो गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया गया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लंबे सरिया को काटकर छोटा किया और उसे एंबुलेंस से ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल भेजा। यहां उसे आईसीयू में रखा गया है। गंभीर रूप से घायल अर्जुन का ईलाज चल रहा हैं।