सुभाष जयंती के उपलक्ष में अपना अधिकार जनहित समिति ने सेंट जेम्स में कराए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज अपना अधिकार जनहित समिति द्वारा सेंट जेम्स स्कूल पिंक सिटी रेलवे रोड दादरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम और साथ में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत कला प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, सील्ड,मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल परिवार की तरफ से प्रबंधक अमर सिंह जी ,अजय नागर ज, मुकेश शर्मा जी ,सुमन जी ,आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में समिति परिवार की तरफ से एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, अनन्या शर्मा, चौधरी किरणपाल सिंह, रितिक शर्मा, एडवोकेट ललित विक्रम सिसोदिया, सुरभि सिंह, महेश शर्मा , वंदना शर्मा ,शालू शर्मा, धनेश शर्मा ,निधि सिंह,और इसके साथ साथ सुर्दशन न्यूज़ से विक्रम सिंह,राष्ट्रीय धरोहर से शशांक अग्रवाल ,किसान अंबाला के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास, युवा समाजसेवी अंश नागर उपस्थित रहे।