ग्रेटर नोएडा में अब लोग उठा सकेंगे उड़ान का रोमांच
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में उड़ान भरने के शौक़ीन अब अपना शौख पूरा कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की गयी है । आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने YAMUNA CITY के GAUR YAMUNA SPORTS CITY में इसका शुभारम्भ किया । TEJAS ADVENTURES PVT LTD द्वारा इसकी शुरुआत की गयी है । जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा यमुना सिटी महाभारत कालीन’पौराणिक क्षेत्र है । पैराग्लाडिंग शुरू होने से क्षेत्र को अन्तार्ष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान मिलेगी और पर्यटन का विकास होगा। नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा अब दिल्ली एनसीआर के लोग पैराग्लाडिंग कर अपने उड़ने का ख्वाब पूरा कर सकेंगे।
तेजस के निदेशक विकल कुलश्रेष्ठ ने बताया उत्तर प्रदेश में पहली बार पैराग्लाडिंग की इस मशीन को लांच किया गया है। डाइरेक्टर जनरल सिविल एवियेशन ने पहली बार भारत में तेजस ऐडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड को पैराग्लाडिंग कराने का लाइसेंस दिया है । विकल कुलश्रेष्ठ ने बताया पैराग्लाडिंग कराते वक्त सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। आज से जनता के लिए पैराग्लाडिंग शुरू कर दिया गया है।