सावित्रीबाई विद्यालय में ‘बुक नेस्ट’ की स्थापना (30 मिनट प्रकृति के बीच )
सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में बुक नेस्ट की स्थापना की गई है। इको रूट्स फाउंडेशन के संस्थापक और गौरैया बचाओ अभियान के प्रणेता राकेश खत्री ने विंग फाई फाउंडेशन के साथ मिलकर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की किताबों का संग्रह बनाया है। ताकि बच्चे नेस्ट के करीब रहकर पढ़ाई के साथ पक्षियों के प्रति हमदर्दी रख सके। राकेश खत्री ने कहा इन किताबों में सरल तरीके से जल, वायु, मिट्टी, पेड़ पौधे के संरक्षण से संबंधित बच्चों के लिए जागरूकता की पाठ्य सामग्री है। विद्यालय की लाइब्रेरियन गीता कुमारी प्रतिदिन कक्षा की छात्राओं को 30 मिनट के लिए बुक नेस्ट में ले जाएगी तथा प्रकृति के सानिध्य में अध्ययन हेतु छात्राओं को प्रेरित करेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई पीढ़ी की सोच को विकसित करने के
लिए यह प्रयास किया गया है। प्रभारी उपप्रधानाचार्या प्रीति फोगाट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को जागरुक
करने के लिए यह पहल शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त आज विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की 127 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविता व भाषण प्रस्तुत किए