टीपीएफ करियर काउंसलिंग में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
-बालभवन पब्लिक स्कूल मयूरविहार में करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
-पूरे सत्र के दौरान बच्चों में पॉजिटिव एनर्जी व हैप्पीनेस का देखा गया वातावरण
नई दिल्ली। टीपीएफ़ दिल्ली की तरफ से बालभवन पब्लिक स्कूल मयूरविहार में करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो सुपरहिट रहा। इस करियर काउंसलिंग में 700 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल स्पीकर संजीव आचार्य जो की जाने माने काउंसिलर हैं उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। एनजेड की नेशनल कन्विनर सपना जैन द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला का बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया। बच्चों के लिए आयोजित इंटरेक्टिव सत्र में बच्चे में पूरे सेशन के दौरान एक पॉजिटिव एनर्जी और हैप्पीनेस का वातावरण देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलपाठ से हुआ, यह सत्र गुरुदेव आचार्य श्रीको वंदना के साथ हुआ। इस दौरान सभी साधु साधवियों को नमन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में एनजेड के प्रेसिडेंट विजय जी नाहटा और वीपी श्री नंदलाल जी के उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान टीपीएफ़ दिल्ली अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने अपने अन्दाज़ में बच्चों से कहा कि हम सभी जैन हैं या पंजाबी है या बंगाली है वरन् हम सभी हिंदुस्तानी हैं भारतीय है। उन्होंने सभी को जीवन में एक करियर चुनने की सलाह दी वो डॉक्टर इंजीनियर, एडवोकेट, सीए के अलावा इंटीरियर डिज़ाइनर स्पेस टेक्नोलॉजी फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स भी करके जीवन में उचाइंयों तक पहुँच सकते हैं। प्रसिद्ध संगीतकार और गायक कैलाश खेर ने भी कुछ समय बालभवन स्कूल के संगीत के अध्यापक का रोल निभाया था। श्री रमेश जी कांडपाल के प्रयास से संभव हुआ, यह आयोजन स्कूल के प्रिंसिपल विविध गुप्ता एक यंग एंटरप्रेन्योर भी और उनके पिता स्कूल के डायरेक्टर बीबी गुप्ता की उपस्थिति से ग़रिमामय हो गया। टीपीएफ़ के इस आयोजन के कन्वेनर निलेश बैद द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन बच्चों और स्कूल अथॉरिटी के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। इस दौरान राजेश, कविता जी, सपना जी,निलेश और समस्त टीपीएफ़ एग्जीक्यूटिव बॉडी, दिल्ली टीपीएफ़ मौजूद रहे।