मंगलमय संस्थान में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मंगलमय इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के लाइब्रेरी विभाग द्वारा संस्थान के छात्रों एवं फैकल्टीज के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक डॉ. हरीश तलूजा ने छात्रों को नेशनल लाइब्रेरी की उपयोगिता के बारे में संबोधित करते हुए संक्षिप्त जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्थान के पुस्तकालय अध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव ने छात्रों एवं शिक्षकों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को कैसे उपयोग करते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और छात्रों के नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जो भी प्रश्न थे उनका विस्तृत रूप में उत्तर दिया ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल वाइस चेयरमैन आयुष मंगल जी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल, निदेशक डॉ हरीश तलूजा, पुस्तकालय अध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तवए शिक्षक गण एवं समस्त पुस्तकालय स्टाफ और 200 छात्रों उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के समापन भाषण में संस्थान के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने छात्रों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का महत्व समझाते हुए बताया कि कैसे छात्र 24 घंटे किताबों से जुड़े रह सकते हैं।