“घरौदा” विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण द्वारा शिशु गोद समारोह
भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था ‘घरौंदा’ की ओर से 20 जनवरी 2023 को ‘शिशु गोद समारोह का आयोजन किया गया। देश के अलग-अलग क्षेत्रों आए अभिभावकों को 10 बच्चे सौंपे गए। ‘घरौंदा’ शिशु गृह पंचशील कॉलोनी स्थित नैनीताल बैंक गोविंदपुरम, गाजियाबाद के निकट है। शिशुओं को गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र एवं वरिष्ठ सहायक हरबीर सिंह की उपस्थिति में बच्चों को सौंपा गया। ‘घरौंदा’ से विदा होने वाले बच्चों में अनिकेत- गोरखपुर, लक्ष्मी- केरल, पूजा तथा लावण्य- कर्नाटक (बंगलुरू), खुशबू- सोनभद्र, रुद्राक्ष- गोरखपुर, निमिशा – पानीपत हरियाणा), सोनू-पश्चिम बंगाल, रेखा- प्रयागराज तथा भोला को केरल से आए दत्तक माता-पिता अपने साथ लेकर गए।
समारोह में शामिल सभी अभिभावक तथा अन्य उपस्थित ि के लिए ये बेहद भावुक क्षण थे। एक लंबे समया इन बच्चों परख कि परवरिश से गणमान्य अतिथियों जुड़े रहे संस्था के संस्थापक व संरक्षक श्री ओंकार सिंह की आंखों से अश्रु छलक आये। उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम, ‘घरौदा’ दत्तक ग्रहण अभिकरण की अधि अधीक्षिका कनिका गौतम, केयरटेकर तथा निरीक्षक गुड्डी एवं सुनील, बच्चों की देखभाल करने वाली श्रीमती अंजू एवं संस्था अन्य महिला कार्यकर्ता भी बहुत भावुक हो उठे। वरिष्ठ पत्रकार आलोक यात्री भी शामिल हुए। भारी
अपने प्यार व आशीर्वाद के साथ मन से बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द करने वालों में प्रमुखतः श्रीमती अनु शिक्षक पीसीएस अधिकारी तथा मेरठ मंडल की वरिष्ठ कोषाध्यक्ष श्रीमती मनु लक्ष्मी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता : 2 डी. डी. पचौरी, वरिष्ठ लेखक व पत्रकार श्री सुभाष अखिल, एल. बी. एस. के अधीक्षक श्री हरेंद्र कुमार, जी.डी.ए. शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी रत्ना जी, स्वयंसेवी श्री राजेश कुमार, स्वयंसेवी सुश्री उषा राजपूत सहित अन्य अनेक प्रबुद्ध अतिथि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ओंकार सिंह के संरक्षण में “भरतपुरिया शिक्षा समिति’ में शून्य से 10 वर्ष के बच्चों के लिए ‘घरौंदा’ शिशु संरक्षण एवं 10 से 18 वर्ष के लड़कों के लिए “लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम’ तथा गरीब झोपड़-पट्टी के बच्चों के लिए ‘लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका विद्यालय’ का संचालन भी किया जाता है। ये दोनों संस्थाएं वसुंधरा के सेक्टर-3 में संचालित की जा रही है।