नोएडा में हुआ जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भव्य आयोजन
कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का किया शुभारंभ
देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों से उत्तर प्रदेश को लगे विकास के पंख, निरंतर विकास की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश
देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा भी किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में निवेश
सिंगल विंडो सिस्टम से उद्यम की स्थापना प्रणाली हुयी और भी सरल
उद्यमी एवं निवेशकों को प्रदेश में भयमुक्त माहौल एवं सभी सुविधाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्धः राकेश सचान
आयोजित जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में आज लगभग 50 निवेशकों सेे प्राप्त हुये लगभग 11502 करोड़ निवेश प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में देश एवं विदेश की कंपनियों को उद्यम की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रदेश स्तर की भांति जनपद स्तर पर भी जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 का इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र सेक्टर-6 नोएडा में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारम्भ किया गया तथा उनके साथ जेवर क्षेत्र के मा0 विधायक धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
इस अवसर केबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयासों से देश एवं प्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल रही है। आज उत्तर प्रदेश नये भारत का ग्रोथ इंजन बन कर आगे आ रहा है एवं उत्तर प्रदेश देश के सबसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में सम्मिलित हो चुका है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आप सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। अराजक तत्वों एवं दंगों के लिये आज प्रदेश में कोई जगह नहीं है। निवेशकों एवं औद्योगिक घरानों को इकाई स्थापना के लिये एनओसी लेने के लिये महीनों का समय लगता था अब सिंगल विंडो क्लियरेंस के माध्यम से उसे कुछ दिनों में ही दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिये देश भर में रोड शो करने का मौका मिला, सभी जगह से यही फीडबैक मिला कि आज उत्तर प्रदेश एक बदला हुआ प्रदेश है। आज 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश के विकास का एक ही एजेण्डा है कि बिना किसी भेदभाव व भ्रष्टाचार के एक-एक व्यक्ति तक विकास का उजाला पहुॅचे। उत्तर प्रदेश बाहें फैलाकर आपके स्वागत को तत्पर है, इकाई स्थापना में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में औद्योगिक नीतियों को उद्यमियों के अनुसार बदला गया है ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजन के अवसर मुहैया हो सकें। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा अधिक से अधिक उत्तर प्रदेश में उद्योगो की स्थापना की जाये प्रदेश सरकार भयमुक्त माहौल एवं सभी सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में वह स्थिति देखी है जब उद्यमी अपने को सुरक्षित नहीं समझते थे, गौतमबुद्धनगर ने भी उस दंश को झेला है। आज पुलिसिंग, सुरक्षा एवं उद्योग फ्रेंडली वातावरण के चलते देश ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में उत्तर प्रदेश को शुमार किया जा रहा है। जहां बड़े-बड़े देशों की जीडीपी नीचे जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश की जीडीपी 08 प्रतिशत के साथ न केवल देश में बल्कि दुनिया में अव्वल नम्बर पर है। मा0 योगी जी के नेतृत्व में 17 देशों में अन्तर्राष्ट्रीय रोड शो के माध्यम से प्राप्त होने जा रहे निवेश से प्रदेश में 3.50 लाख से ज्यादा रोजगार सृजन होंगे। आज घंटो में प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक एक्सप्रेस वे के माध्यम से पहुॅचा जा सकता है। 05 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही जेवर जोकि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है गौतमबुद्धनगर के विकास में सहायक होगा। उन्हांेने उद्यमियों का आहवान किया कि उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा उद्योगों की स्थापना की जायें। उद्यम की स्थापना करने में उनका जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के माध्यम से भरपूर सहयोग कराया जायेंगा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्र्रम में उपस्थित उद्योग बन्धुओं एवं निवेशकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन चुुकी है अब प्रदेश में भयमुक्त माहौल है और अराजक तत्वों एवं दंगों के लिये आज प्रदेश में कोई जगह नहीं है। आप अधिक से अधिक निवेश करते हुये अपने उद्यम की स्थापना करें, गौतमबुद्धनगर पुलिस के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर औद्योगिक दृष्टि से उन्नतशील जनपद है तथा यहाँ पर औद्योगिक अवस्थापनाएं विश्व स्तरीय है, जिससे प्रभावित होकर नोएडा/ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित यू०पी०सीडा में निवेशकों द्वारा अधिकाधिक निवेश करने के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये तथा एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किए गये है। न केवल जनपद के निवेशकों को बल्कि देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भी जनपद गौतमबुद्धनगर में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है। इस क्रम में जनपद में निवेश करने वाले 871 निवेशकों द्वारा रू0 5,86,186 करोड के निवेश प्रस्ताव दिये गये है, जिसमें कुल 18,46,093 के रोजगार सृजन की सम्भावना है। उक्त निवेशकों में से 792 निवेशकों द्वारा रू0 378,188 करोड के एम०ओ०यू० हस्ताक्षर किए गये है। एमएसएमई सेक्टर में कुल 294 निवेशकों द्वारा कुल 11,879.61 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है। आज के कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में लगभग 50 प्रस्ताव लगभग 11502 करोड़ के प्राप्त हुए। इसी क्रम में अवगत कराया गया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज ही 03 निवेशकों को भूखण्ड का आवंटन किया जा रहा है।
समारोह में जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठनों के प्रमुखों जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष नोएडा इण्टरप्रिन्योर ऐसोसिएशन विपिन मलहन, अध्यक्ष ट्वाय एसोसिएशन नरेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर ललित ठकराल एवं सर्वेश चैहान द्वारा एम०एस०एम०ई० नीति 2022 में उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले निवेश प्रस्ताओं एवं जनपद की औद्योगिक अवस्थापना के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए निवेशकों को सम्बोधित किया गया।
इसी प्रकार जनपद के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें से प्रमुख रूप से शैलेन्द्र भाटिया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, अविनाश त्रिपाठी विषेश कार्याधिकारी नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ई० एण्ड वाई कन्सलटेन्ट द्वारा अपने-अपने प्राधिकरणों द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं तथा एम०एस०एम०ई० की ओर से सहायक आयुक्त उद्योग, गौतमबुद्धनगर, टेक्सटाईल विभाग पॉम्पी दास, संयुक्त आयुक्त एवं टूरिज्म विभाग की ओर से के०पी०वकर्मा एवं वृन्दा दीक्षित द्वारा अपने-अपने विभागो से सम्बन्धित नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। समारोह के अन्त में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अनिल कुमार द्वारा समारोह में उपस्थित मा0 मंत्री, अधिकारियों एवं निवेशकों का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया गया।