निर्माणाधीन एयरपोर्ट की साइट के करीब गैस सिलेंडर फटने से 9 लोग घायल
ग्रेटर नोएडा : गैस सिलेंडर फटने से निर्माणधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आठ कर्मचारी व दुकानदार सहित नौ लोग के घायल होने की खबर आ रही है। घायल सभी लोग किशोरपुर गांव स्थित गेट के बाहर चाय पीने आये थे। जेवर थाना क्षेत्र का मामला।
*दिनांक 19/01/2023 को थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किशोरपुर में सडक के किनारे अस्थायी दुकान में अरविन्द कुमार पुत्र प्रेमराज निवासी किशोरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर चाय की दुकान पर 5 लीटर के गैस सिलैण्डर से चाय बना रहा था, उसी दौरान सिलैण्डर फटने से मौके पर बैठे 09 ग्राहक को बर्न इंजरी आयी है, जिन्हे सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैलाश अस्पताल जेवर में उपचार हेतु ले जाया गया। सभी की स्थिति सामान्य है। कोई जनहानि नही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*