दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 6वां स्थापना दिवस
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के पी थ्री में 16 जनवरी 2023 को छठा संस्थापना दिवस बहुत उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के लिए यह दिन अविस्मरणीयरहा। आज के कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत कथक नृत्यांगना सुश्री शोवना नारायण मुख्य अतिथि रहीं, विद्यालय के संस्थापक श्री शंकर कुमार वस्पिक मैके के सदस्य श्री करण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य सुश्री हीमा शर्मा तथा निर्देशिका कंचन कुमारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुश्री शोवनानारायण ने विद्यार्थियों के समक्ष अपनी प्रकार के नृत्य प्रस्तुतियां देते हुए छात्रों को उन शैलियों से परिचित कराया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने राधा कृष्ण का प्रेम, द्रोपदी चीरहरण, युद्ध भूमि में कृष्ण के सारथी रूप आदि कानृत्य मंचन किया। सुश्री शोवना नारायण ने अपने साक्षात्कार में छात्रों की उत्कंठा को शांत करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए, साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को अनेक ज्ञानवर्धक बातें बताई। बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुश्री नारायण ने अपनी सफलता का राज बताते हुए छात्रों को बताया की जो आपका मन चाहे आप वह काम पूरी तन्मयता के साथ करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध तबला वादक अहमद खान, सारंगी वादक उस्ताद शकील खान तथा अजहर खान ने अपनी प्रतिभाका प्रदर्शन करते बांधा। हुए समां
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या हीमा शर्मा निर्देशिका सुश्री कंचन कुमारीने सभी अतिथियों को उपहार भेंट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।