ऑटो एक्सपो : एएसडीसी का अनुमान, ऑटोमोबाइल में इस वर्ष होगी 1 लाख से अधिक लोगों की जरूरत
- ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ने ऑटो एक्सपो 2023 में कौशल के क्षेत्र में उठाए गए कदमों को किया प्रदर्शित
- इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने में जुटा है एएसडीसी
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) नए टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी स्किल ट्रेनिंग से इंडस्ट्री और विजिटर दोनों को रूबरू करवा रही है। एक्सपो में स्टॉल का उद्घाटन एएसडीसी के प्रेसिडेंट श्री विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस स्टॉल के जरिये एएसडीसी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए चलाए जा रहे स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम और नई टेक्नोलॉजी के साथ किस तरह से स्किल ट्रेनिंग की जरूरत होगी, इस बारे में बता रही है।
है। अनुमान के मुताबिक, इस वर्ष ही करीब एक लाख प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता है। जिससे अप्रेंटिसशिप और इंटर्न के जरिये भी पूरा किया जा सकता है। एएसडीसी इस क्षेत्र में लगातार युवाओं को क्वालिटी ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्री की जरूरत को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है। ईवी सेक्टर के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है।
एएसडीसी का मानना है कि स्टॉल पर आए युवा और इंडस्ट्री के लोगों को क्वालिटी ट्रेनिंग और स्किल्ड वर्कफोर्स के बारे में बताया जा रहा है। दोनों को एक मंच पर लाकर युवाओं को रोजगार के अवसर और इंडस्ट्री को स्किल्ड वर्कफोर्स से जोड़ा जा रहा है।