गुरु नानक जयंती : गुरुद्वारों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
ग्रेटर नोएडा : गुरु नानक देव की जयंती पर प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और गुरुओं से आशीर्वाद मांगा। सभी लोगों ने एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस मौके पर आयोजित लंगर में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रेटर नोएडा अल्फा दो सेक्टर स्थित गुरुद्वारा समिति ने प्रकाश पर्व पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह विशेष रूप से आमंत्रित थे । समिति ने उन्हें सरोपा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे पर विशेष साज सज्जा की गई थी। शब्द कीर्तन के लिए अमृतसर से कीर्तन जत्था बुलाया गया था। जत्थे ने विभिन्न कीर्तन प्रस्तुत किए। दर्शन के लिए गुरुद्वारे पर भक्तों के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।इधर नोएडा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरूद्वारे में जुटे और मत्था टेका।