स्वीटी को कार से घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: बीते 31 जनवरी की रात छात्रा स्वीटी व अन्य छगतरों को कार से टक्कर मारकर भागने वाला दोषी गुलाब सिंह को बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें 31 जनवरी की रात गुलाब सिंह ने बीटेक की छात्रा स्वीटी और उसके साथियों को डेल्टा 1 के पास टक्कर मारकर फरार हो गया था। इस दौरान स्वीटी को गंभीर चोट आई थी और वो कोमा में चली गई थी। उसके सहपाठियों ने क्राउड फंडिंग के जरिए ₹100000 इलाज के लिए जुटाए थे इसके अलावा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों ने अपना 1 दिन का वेतन स्वीटी के इलाज के लिए दिया जिसकी राशि 11 लाख रुपए है । इधर घटना के हाईलाइट होने पर पुलिस दिन रात एक कर सड़क दुर्घटना के आरोपी को खोज रही थी इसमें आखिरकार रुको कामयाब रही हो और गुलाब सिंह को जो स्वीटी को टक्कर मार कर भाग गया था गिरफ्तार कर लिया है।

*नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर की रात अल्फा-2 बस स्टाप के पास बीटेक छात्र-छात्रा के साथ हुयी दुर्घटना की घटना का सफल अनावरण करते हुए दुर्घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार को बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया।*

*घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा 25,000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।*

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर की रात अल्फा-2 बस स्टाप के पास बीटेक छात्र-छात्रा के साथ हुयी दुर्घटना की घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.01.2023 को उक्त घटना में प्रयुक्त सैंन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद को बरामद कर चालक
गुलाब सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी H-52 बीटा-2, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को विश्व भारती कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरण:*

दिनांक 31.12.2022 की रात्रि में करीब 09.00 बजे थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत अल्फा-2 बस स्टाप से घायल पीडिता कुमारी स्वीटी पुत्री शिवनन्दन निवासी पटना बिहार अपने साथी कुमारी करसोनी डोंग मूल निवासी अरूणाचल प्रदेश तथा आनगानवा मूल निवासी मणिपुर जो वर्तमान में क्रमशः GNIOT एवं शारदा यूनिवर्सिटी नालेजपार्क ग्रेटर नोएडा में बीटेक के छात्र-छात्रा हैं । जो पैदल पैदल अल्फा-2 से डेल्टा-1 की तरफ जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर तीनों छात्र-छात्राओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमें कुमारी स्वीटी अत्यन्त गम्भीर हालत में थी तीनों छात्र-छात्राओं को मौके पर आये बलैनो कार चालक द्वारा कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा के निकट पर्यवेक्षण में स्थानीय थाना स्तर पर 06 टीमें मय सर्विलांस टीम लगायी गयी। टीम द्वारा गहनता से छानबीन कर सीएनजी पम्प / पैट्रोल पम्प व रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं आस-पास के कार मरम्मत करने वालों से भी पूछताछ व छानबीन की गयी । समस्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 15.01.2023 को उक्त घटना में प्रयुक्त सैंन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद को बरामद किया गया तथा घटना के समय उक्त कार के चालक/अभियुक्त गुलाब सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी H-52 बीटा-2, थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को विश्व भारती कट के पास से मय सैन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा पुलिस परिवार की तरफ से 11 लाख रूयपे की सहयोग राशि पीडिता को इलाज के लिए दी गयी थी। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा 25000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

*अभियुक्त का विवरण:*

गुलाब सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी H-52 बीटा-2, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण:*

मु0अ0सं0 02/2023 धारा 279/338/201 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरण:*

1.घटना में प्रयुक्त सैंन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

कंपनी के गेट पर बैठने से मना करने पर भड़के मजदूर और ...
पति- पत्नी के प्यार के रिश्ते के बीच झगड़ा बना मौत का कारण
दो ऑडी कार में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
UPDATE : बुजुर्ग किसान की खेत में गोली मारकर हत्या
नशा मुक्ति केंद्र में हुआ विवाद, चाकूबाजी में युवक की मौत, दो आरोपी हिरासत में
बालू का हो रहा है अवैध खनन , दो गिरफ्तार
नशे में धुत जवान ने व्यापारी को गोली से उड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजेपी की सभा में शामिल होने गए परिवार के घर लाखों की चोरी
सड़क हादसे में घायल शख्स की मौत
अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
लूट की वारदात कर कावड़ लेने गए बदमाश , लौटे तो ईकोटेक -3 पुलिस ने दबोचा
नोएडा: भैंस चोरी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, एक भैंस और 11 हजार नकद बरामद
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जीएसटी स्कैम से जुड़े चार और आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: आपराधिक मफियाओं  के लाखों की वाहन  संपत्ति कुर्क 
लूटपाट करने वाले गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध