मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान
ग्रेटर नोएडा । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आगामी 15 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन डोर-टू-डोर किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी चुनावों को देखते हुए 15 से 30 नवंबर तक एक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिए हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अभियान के तहत आदेश दिए मतदाता पहचान पत्रों में कोई भी त्रुटि खामियां है । तो उनमें सुधार करवा सकता है। सभी बीएलओ को भी सख्त आदेश दिए हैं कि सभी अपना कार्य सही तरीके से फोन करें और जो बीएलओ बदल गए हैं । या सेवानिवृत्त हो गए हैं । उनके स्थान पर नए बीएलओ को तैनात करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं।