सिटी हार्ट स्कूल में मनाया गया लोहड़ी पर्व
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानचार्या रुचि भाटी ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों के कारण बच्चो की गैर मौजूदगी में लोहड़ी पर्व मनाया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने विधी विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्टाफ के साथ अग्नि में मूंगफली व रेवड़ी का प्रवाह कर लोहड़ी पर्व मनाया, सभी महिला अध्यापिकाओं ने गीत व नृत्य के माध्यम से अनेको प्रस्तुतियां दी। सभी ने खूब मौज मस्ती कर पर्व मनाया। सभी ने साथ मिलकर लोहड़ी पर गिद्दा गया व नृत्य किया। अध्यापको के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर, रस्सा-कसी, व भिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। अंत मे सभी ने साथ मिलकर मूंगफली व रेवड़ियों का लुफ्त उठाया। सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी गयी।