वार्डविज़र्ड ने लॉन्च किया आधुनिक तकनीक से युक्त हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ´ MIHOS

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी पैनल्स पॉली डाइक्लोपेंटाइाईन मटीरियल से बनाए गए हैं, जो स्कूटर को अधिक टिकाउ एवं प्रत्यास्थ बनाते हैं

• नए दौर का हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन (एनएमसी) के साथ आता है, जो 4 घण्टे के चार्जिंग टाईम देता है और एक बार चार्ज होने पर पर 100 किलोमीटर की रेंज देता

• स्मार्ट और इंटेलीजेन्ट फीचर्स से युक्तः रिवर्स मोड, एंटीथेफ्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ज्यो- फेंसिंग,

कीलैस ऑपरेशन और बहुत कुछ

• CAN आधारित इंटेलीजेन्ट इलेक्ट्रोनिक्स • कंपनी के सभी ऑथोराइज्ड 600 से अधिक डीलरशिप्स पर 12 जनवरी 2023 से बुकिंग शुरू हो जाएगी

ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी, 2023 स्थायी एवं हरित परिवहन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक दो-पहिया जॉय ईबाईक के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड ने आज पॉली डाइक्लोपेटाइाईन मटीरियल से बने नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर MIHOS का लॉन्च किया, जो अपने राइडरों को स्थायित्व के सर्वोच्च मानकों का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

 

वड़ोदरा में वार्डविज़र्ड की आर एण्ड डी टीम द्वारा विकसित एवं डिज़ाइन किया गया MIHOS रेट्रो-स्टाइल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह आधुनिक तकनीक एवं यूज़र के अनुकूल फीचर्स के साथ आता है, जो राइडर को सड़क पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें चौड़ी सीट दी गई है।

स्कूटर का उत्पादन गुजरात के वड़ोदरा स्थित कंपनी की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट में किया जाएगा,

और देश भर में चरणबद्ध तरीके से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

इस लॉन्च एवं कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, “देश में इलेक्ट्रिक परिवहन को सबसे पहले बढ़ावा देने वाली कंपनियों में से एक होने के नाते, हम आज एवं आने वाले कल के लिए हरित धरती एवं स्थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। हमारा नया प्रोडक्ट MIHOS आज के उपभोक्ताओं एवं बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर अपने रेट्रो लुक एवं आधुनिक फीचर्स के साथ न सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाएगा, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के साथ हर तरह की सड़कों पर आरामदायक एवं सुरक्षित राईड का बेजोड़ अनुभव भी प्रदान करेगा। कंपनी देश में हरित परिवहन के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के पहले ईवी एंसीलरी क्लस्टर के विकास तथा ई-मोबिलिटी के लिए आर एण्ड डी में भी निवेश कर रही है। साल 2023 देश में ईवी परिवहन के लिए निर्णायक वर्ष होने वाला है।”

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए कंपनी ने एक्सपो के दौरान अपनी सिटी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ‘रॉकफेलर’ का भी अनावरण किया। रोज़मर्रा की राइडिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक मोटरसाइकल को डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक इस मोटरसाइकल को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

MIHOS की विशेषताएं: MIHOS एक रेट्रो स्टाइल का इलेक्ट्रिक क्लासिक स्कूटर है, जिसे राइड को आरामदायक एवं आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह हर उम्र के उपभोक्ताओं के लिए अच्छा विकल्प है।

750 एमएम उंचाई वाली लम्बी और चौड़ी सीट तथा 1360 एमएम का एक्सटेंडेड व्हीलबेस आरामदायक डाइमेंशन्स L=1,864mm | W=700mm | H=1,178 mm

राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए फ्रंट में टेलीस्कापिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में

मोनो रिवर्सिबल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। Mihos को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, इसमें 175 एमएम का ग्राउण्ड क्लीयरेन्स है।

स्कूटर में कई सुरक्षा फीचर्स हैं जैसे साईड स्टैण्ड सेंसर, हाइड्रॉलिक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस)।

Mihos को एक विशेष मटीरियल पॉली डाइक्लोपेंटाडाईन से बनाया गया है। यह मटीरियल स्कूटर को प्रत्यास्थ और मजबूत बनाता है। Mihos 7 सैकण्ड से भी कम समय में 0-40 kmph तक पहुंच जाता है, और 95 Nm का टोर्क

देता है।

CAN पर आधारित इंटेलीजेन्ट इलेक्ट्रोनिक्स

बैटरी टेक: MIHOS 74V40Ah लिथियम-आयन बैटरी और निकल मैनेजमेन्ट कोबाल्ड कैमिस्ट्री के साथ आता है, जो 2.5 kWh का नैट एनर्जी कंटेंट देता है। बैटरी शॉक लोड को आसानी से झेल जाती है, उद्योग जगत में पहली बार यह बैटरी कई टेस्ट प्रोटोकॉल्स से होकर गुज़री है। यह करेंट प्रोटेक्शन और थर्मल कट-ऑफ सेहित कई सुरक्षा सेंसर्स के साथ आता है, जो भारतीय मौसम में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी का महत्व सबसे ज़्यादा होता है। आधुनिक एनएसी बैटरी शानदार परफोर्मेन्स

देती है। एनएमसी की हाई एनर्जी डेंसिटी और लम्बा लाईफ साइकल इसे भारतीय परिस्थितियों के लिए

अनुकूल बनाते हैं।

1

इंटेलीजेन्सः स्मार्ट Mihos ई-स्कूटर कई सेंसर्स एवं इंटेलीजेन्ट फीचर्स के साथ आता है, जो इसे

ज़्यादा सुरक्षित एवं उपयोगी बनाते हैं।

• स्मार्ट कनेक्टिविटी: ‘जॉय ई-कनेक्ट ऐप कनेक्ट Mihos के लिए वन टैप कंट्रोल देता है, ब्लूटुथ के जरिए स्कूटर को कंट्रोल करता है।

जो

• रिमोट ऐप्लीकेशन्स: इसके जरिए स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है और बैटरी स्टेटस को रिमोट तरीके से चैक किया जा सकता है।

• रिवर्स मोड इससे स्कूटर को रिवर्स करना आसान हो जाता है और आप इसे टाईट पार्किंग स्पेस में भी आसानी से पार्क कर सकते हैं।

जीपीएस इनेबल्ड जीपीएस, सेंसिंग रियल टाईम पॉजिशन और ज्यो- फेंसिंग इसके शानदार फीचर्स हैं।

 

• एंटीथेफ्ट : स्कूटर के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर यह इसे पहचान लेता है यह स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जो छेड़छाड़ होते ही स्कूटर को तुरंत लॉक कर देता है।

• रीजनरेटिव ब्रेकिंगः यह रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, इससे हर बार ब्रेक लिवर

पुल करते ही बैटरी रीचार्ज होती है। इस तरह वाहन की रेंज बढ़ जाती है। परफोर्मेन्सः हब मोटर डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन और बीएलडीसी मोटर पैक, अपने वर्ग सर्वश्रेष्ठ टोक देते हैं। इसके अलावा थ्री स्पीड कंट्रोलर स्कूटर की व्यवहारिकता को कई गुना बढ़ा देता है।

1500 वॉट की मोटर, 95 Nm का टोर्क और 70 kmph की टॉप स्पीड यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रोनिक ब्रेकिंग सिस्टम में ट्विन डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जिससे वाहन कम से कम संभव दूरी में रूक जाता है।

• बैटरी को 74V40Ah की रेटिंग दी गई है।

एक चार्जिंग साइकल 4 घण्टे में पूरा हो जाता है ।

एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर* की रेंज

 

 

 

 

यह भी देखे:-

गोशाला में मिली 10 करोड़ की अवैध शराब, JCB से खोदकर निकाला गया जखीरा
गिरीश पंकज, दिविक रमेश और संतोष को मिला बीपीए शिखर साहित्य सम्मान
ग्रेनो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, स्केटिंग व शूटिंग एक दिसंबर से ही शुरू
Indian Navy : भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट भर्ती, आवेदन 23 जुलाई तक
यूपी सरकार की सूची में दर्ज कुख्यात अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर
स्पोर्ट्स इंडिया अवार्ड 2019 में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
हर माह बन रही 8.5 करोड़ वैक्सीन, पर मई के पहले तीन हफ्ते में आवंटन 3.6 करोड़ का
कांग्रेस के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एके वालिया का कोरोना से निधन
आज का पंचांग, 7 दिसंबर 2020 , जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
स्वास्थ्य मंत्रालय : देश में दूसरी लहर अब भी जारी, हिल स्टेशनों में उड़ रही हैं कोरोना नियमों की धज्...
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,06,640 वादों का हुआ निस्तारण
पूर्वांचल में किसान आन्दोलन को धार देने बनारस पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- आंदोलन से ही होगा किसानों का ...
सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी 
यूपी: चुनाव ड्यूटी में मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी 30 लाख तक मदद
पुलिस कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी, मास्क नहीं पहनने पर ....
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरीज मिले , उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर है...