Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी ने इंतजार किया खत्म, इंडिया में नए लुक के साथ जिमनी लॉन्च, जानिए क्या है खास
Greater Noida : मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद भारत में जिम्नी लॉन्च कर दी है। इससे पहले ऑटो एक्सपो 2020 और 2018 में मारुति सुजुकी ने जिम्मी को इंडिया में सिर्फ पेश किया था। भारतीय लोगों को यह गाड़ी काफी पसंद आ गई थी, लेकिन अभी तक जिम्नी को लॉन्च नहीं किया था। अब लंबे इंतजार के बाद भारत के लोगों के लिए मारुति सुजुकी कंपनी ने जिम्मी गाड़ी लांच कर दी है। कंपनी का दावा है कि इसके फीचर्स लोगों को बेहद पसंद आएंगे। हालांकि, अभी तक कीमत के इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जिम्मी गाड़ी की कीमत करीब 16 लाख रुपये तक होगी।
जानिए क्या होगी खासियत
माना जा रहा है कि आने वाले जून-जुलाई में मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल आपको 5 डोर जिम्नी के बारे में जानने का मन कर रहा होगा तो सबसे पहले बता दें कि यह एसयूवी 3.85 मीटर लंबी, 16.45 मीटर चौड़ी होगी। 1.73 मीटर ऊंची इस एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम का होगा। देखने में 5 डोर जिम्नी बिल्कुल 3 डोर वर्जन की तरह होगी, जिसकी बिक्री पाकिस्तान समेत कई और भी देशों में होती है। 5 दरवाजों वाली जिम्नी की सबसे खास बात यह है कि इसमें बीच में पैसेंजर सीट को खास तौर पर तैयार किया गया है, जिसमें स्पेस और कंफर्ट का ध्यान रखा गया है। इसका व्हीलबेस 3 डोर जिम्नी के मुकाबले 300 एमएम ज्यादा है।