वृद्धाश्रम मे गर्म कपड़ों का वितरण व कानूनी जानकारी दी
Greater Noida:दनकौर स्थित वृद्धाश्रम मे प्रो बोनो क्लब,शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने संयुक्त रूप से जिला समाज कल्याण विभाग व जिला विधिक सेवा केंद्र के तत्वधान मे बुजुर्गों को विभीन्न कानूनी मुद्दों पर जानकारियां दी और उन्हे सीनियर सिटीजन कानूनों के बारे में भी सजग किया।
पैरा लीगल वोलेंटियर्स ने वृद्धावस्था पेंशन, हेल्थ कार्ड जैसे जरूरी विषयों पर वरिष्ठ नागरिकों की संबंधित दस्तावेजों को भरने में मदद की ।
कार्यक्रम के सम्बंध मे स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर कोमल विग ने बताया की प्रो बोनो क्लब समाज के हर वर्ग के साथ मजबूती से कानूनी जानकारी एवम सामाजिक कार्य करता रहा है और समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध किसी भी तरह के कानूनी सलाह के सम्बंध मे सदैव उपलब्ध है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह व प्रोफेसर स्मृति सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के साथ सर्दियों से संबंधित गर्म कपड़ों का वितरण भी वृद्धजनों को किया।
कार्यक्रम में रोहन,अनुराग त्यागी,इनोसेंट,रीवा, पवन आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।