दबंग राशन डीलर के खिलाफ तहसील दिवस मे दी शिकायत
जहाँगीरपुर(कृष्णा वत्स):राशन डीलर पर कालाबाजारी व दबंग गिरी का आरओ लगा है। कस्बे की जनता परेशान शासन से मिलने वाले राशन दिसम्बर माह का राशन उपभोक्ताओ को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है!लोगो ने बताया है कि डीलर समय पर राशन नहीं देता है और उसमे भी दुकान पर चक्कर काटने के बाद भी राशन हमें कम मिलता है जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन उपलब्ध होना चाहिए और यहाँ किसी को 20 किलो मे 17 किलो 15 किलो मे 12 किलो 10 किलो मे 8 किलो राशन सभी को कम दिया जाता है!तथा अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो मिलता है जिसमे किसी को 10 किलो किसी को 15 किलो मिलता है!लोगो ने पत्रकार बंधुओ के सामने अपने रो-रोकर दर्द बयां किता जिसमे सलीम मोहल्ला कचहरीयान मे रहने वाले दोनों पति पत्नी आँखों से देख नहीं सकते गरीबी रेखा से भी निचे आता है!सलीम का अंत्योदय कार्ड है जबकि सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन इन दोनों नेत्रहीन को भी डीलर 10 किलो राशन उपलब्ध करता है!जोकि बहुत कालाबाजारी का मामला खुलेआम नजर आ रहा है जहाँगीरपुर कि गरीब जनता महिलाओं व बुजुर्गो का कहना है कि राशन डीलर का कोटा निरस्त किया जाये!और किसी दूसरे व्यक्ति को इस कोटे को दिया जाये जो कि जनता का पूरा राशन मिल सके इस मौके पर सलीम,कलुआ अल्वी,कय्यूम खान,रिज़वान खान,हासिम सलमानी,समसूद्दीन,यासीन,कुल्ले,ललित कुमार,सुहेल,हसीना,राकेश शर्मा शिवकुमार शर्मा आशु वर्मा रुकसार,आदि सेंकड़ो लोग मौजूद रहे!