मतदाताओं को रिझाने के लिए मंगाई गई अवैध शराब पकड़ी
ग्रेटर नोएडा : निकाय चुनावों में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । इधर दादरी पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर गांव के समाउद्वीनपुर में एक घर में चोरी से लाई गई हरियाणा मार्का की 30 पेटी अवैध शराब बरामद कर प्रत्याशी के मनसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया शराब तस्कर दादरी का ही रहने वाला धमेंन्द्र पुत्र राजेन्द्र हैं जो कि दादरी नगर पालिका के चुनाव में प्रत्याशी को ऑर्डर पर हरियाणा से शराब लाकर देता था। पुलिस ने पकडे गए शराब तस्कर के खिलाफ मदिरा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया हैं।
इधर गौतमबुद्ध नगर(अशोक नगर, कोण्डली व कालीन्दी कुन्ज़ चेकप्वाइंट) और दिल्ली की सीमा पर चेकिंग के दौरान विदेशी शराब और बियर पकड़ी गई है।