मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर बीबीए के छात्र ने दी जान, CCTV में कैद हुई घटना
ब्रेकिंग: ग्रेटर नोएडा बीबीए छात्र ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर की आत्महत्या। नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदकर की आत्महत्या। मेट्रो कर्मचारियों ने लहूलुहान हालत में छात्र को निजी अस्पताल में कराया भर्ती। डिप्रेशन बताया जा रहा है आत्महत्या का कारण। छलांग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना। छात्र सीसीटीवी में मेट्रो से छलांग लगते हुए दिखाई दे रहा है। इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र की घटना।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति:
दिनांक 09.01.2023 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत नीतीश कुमार पुत्र श्री शंकर प्रसाद यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी, ग्राम ” रानीपुर लगमा थाना- भागलपुर, जिला- भागलपुर, राज्य- बिहार जो मंगलमय इंस्टीट्यूट कॉलेज नॉलेज पार्क-2, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था जो मौजूदा समय में दिल्ली अक्षरधाम के पास किराए के मकान में रहता था। मेट्रो से प्रतिदिन आता जाता था। नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन टू के ऊपर समय लगभग 11:30 बजे आत्महत्या का प्रयास करने के लिए कूदा था । पब्लिक द्वारा सूचना देने पर मेट्रो स्टेशन के मैनेजर द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल में तुरंत एडमिट करवाया था नीतीश की उपचार के दौरान कल रात दिनांक 10.01.2023 को समय लगभग 2:50 रात्रि में यथार्थ हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी है, शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।