निपुण कंप्यूटर स्किलिंग सेंटर का उदघाटन, जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण
निवेदा फाउंडेशन द्वारा कई वर्षों से बच्चों की शिक्षा, महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाना और युवाओं को कौशल विकास जैसे ग्राफिक डिजाइन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में ग्रेटर नोएडा तिलपता में आज निपुण कंप्यूटर स्किलिंग सेंटर का उदघाटन किया गया जिसमें 12वीं पास युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा देकर रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में निवेदा फ़ाउण्डेशन की टीम, अलकार्गों, ट्रांसवर्ल्ड, काँकर और तिलपता गाँव के मुख्य लोग शामिल हुए।
यह स्किल सेंटर तिलप्ता के उन आकुशल युवावो के लिये है जो १२ पास है ।
यह कोर्स NIIT सर्टिफ़ाइड है और हमारा इस कोर्स का उद्गेश युवावो को हुनर प्रदान करके रोज़गार के लिए सक्षम करना है।
इसमें निवेदा फ़ाउंडेशन को अलकार्गों और ट्रांसवर्ल्ड सपोर्ट कर रहा है।
इस कार्याक्रम का उदघाटन निवेदा फाउंडेशन की ट्रस्टी सिंधु रवि , Allcargo की VP Sumita Banerji , Transworld से Mr. Sunil Raina और Mr Gautam, and Concor के CM Mr JK Jeengar के द्वारा किया गया।