ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तराखंडी महासम्मेलन में पहुंचे उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोग

ग्रेटर नोएडा : प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज को एकजुट एकमुठ करने के उद्देश्य से आज रविवार 8 जनवरी को उत्तराखंडियों का महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहर के जीटा-1 स्थित आशिर्वाद पैलेस में आयोजित किया गया। महासम्मेलन में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीपी नवानी द्वारा किया गया।

इस मौके पर आयोजक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने सभी उपस्थित प्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इस महासम्मेलन को आयोजित करने के उद्देश्य तथा समिति द्वारा अब तक किये गए सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रिया कलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” का गठन वर्ष 2008 में कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा किया गया था। धीरे-धीरे हमारे समाज के लोग संस्था से जुड़ने लगे और अब तक करीब एक हजार से ज्यादा परिवार इस संस्था से जुड़ चुके हैं। परन्तु अभी भी यह संख्या यहाँ रह रहे उत्तराखंडियों की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था से जुड़े ज्यादातर लोग अल्फ़ा, बीटा, गामा, डेल्टा, सेक्टर 36 तथा ओमिक्रोन आदि सेक्टरों में रहने वाले प्रवासी हैं। जबकि ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों के मुकाबले उत्तराखंड समाज के लोग सोसाइटियों में ज्यादा रहते हैं। जो अब तक हमारी इस संस्था और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से अनभिज्ञ हैं। हमारा उद्देश्य है कि अपने समाज के उन लोगों को भी एकजुट एकमुठ कर एक प्लेटफार्म पर लाया जाये। जिससे कि पूरे समाज के लोग सामूहिक रूप से अपनी तीज त्योहारों को मना सके तथा सुख दुख में एक दूसरे के भागीदार बन सके।

इस मौके पर समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमे बाल कलाकारों ने उत्तराखंडी लोकगीतों पर शानदार लोकनृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के महासचिव तारा दत्त शर्मा ने बताया कि संस्था सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती है। इसीक्रम में समित के प्रयास से आगामी 17 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड की माँ धारी देवी तथा भगवान नागराजा की पवित्र देव डोली यात्रा का आपके शहर में आगमन है। जिसमे उत्तराखंड समाज ही नहीं अपितु समस्त ग्रेटर नोएडा वासी प्रातः 10:00 से शाम 4:00 बजे तक गौरी शंकर मंदिर गामा -1 में अपनी मनोकामना लेकर माता के दर्शनों तथा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आ अकते हैं। इस दौरान पसाद वितरण की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीपी नवानी ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा अपने समाज को एकजुट करने के लिए किये जा रही इस पहल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है क्योंकि समाज में रहकर ही व्यक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्राणी के रूप में विकसित होता है।

वहीं महासम्मेलन में पहुंचे प्रवासियों ने संस्था द्वारा अब तक किये गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए एकजुट एक मुठ आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मां धारी देवी एव भगवान नागराजा देव डोली यात्रा आयोजन के लिए उपस्थित भक्तों ने अपनी तरफ से सहयोग राशि दी। अंत में संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी देखे:-

चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगा एक्सप्रेस वे, मिलेगी रेलवे व रोड कनेक्टिविटी
यूपी: सुभासपा की नई रणनीति; क्या राजभर के इस कदम का समर्थन करेंगे अखिलेश?
घाटी में बढ़ेगा आतंक? तालिबान से बोला अलकायदा, अब कश्मीर को भी इस्लाम के दुश्मनों से कराना है आजाद
जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में  मनाया गया योग दिवस 
हनुमंत कथा के अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
जहांगीरपुर में पान मसाला की काला बाजारी चरम पर, प्रशासन मौन
जी. डी. गोयंका में मनाया गया ONLINE बैसाखी का पर्व
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 45 अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य / विभाग में फेरबदल
ग्रेटर नोएडा : महिलाओ ने झूला झूल नाच के साथ गीत गाकर मनाई हरियाली तीज
ग्रेटर नोएडा : व्यापार मंडल की मंडलीय बैठक हुई संपन्न
GIMS  में नवरात्र के दौरान महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन 
अमृत महोत्सव के तहत दादरी में BJP महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक तेजपाल नागर ने की अगु...
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
28 सितंबर को "महिला उन्नति अवार्ड 2019" का होगा आयोजन
12 दिसंबर को लगेगा कौशल विकास प्रशिक्षण मेला
अखिल भारतीय किसान सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी