नए आगाज के साथ 11जनवरी से ग्रेटर नोएडा मे ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 का होगा आयोजन,इवेंट में देश-विदेश की नामी कंपनियां होंगी शामिल।
नए आगाज के साथ 11जनवरी से ग्रेटर नोएडा मे ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 का होगा आयोजन,इवेंट में देश-विदेश की नामी कंपनियां होंगी शामिल।
ग्रेटर नोएडा(रोहित प्रियदर्शन/खालिदसैफी):देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2023 ‘द मोटर शो’ आयोजनग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो परिसर में 11जनवरी को नए आगाज के साथ शुरू होगा।यह इवेंट 18जनवरी तक चलेगा। शुरुआत के दो दिन ऑटो एक्सपो मोटर शो में मीडिया के अलावा आमजन को प्रवेश नहीं मिलेगा। इस बार ऑटो एक्सपो में एथोनॉल और हाईड्रोजन से चलने वाले वाहन मुख्य आकर्षण होंगे। इस बार 48 वाहन विनिर्माता समेत 114 उद्योग हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीकल को लॉन्च और पेश करेंगी।द मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। ये इंडिया एक्सपोमार्ट 58 एकड़ में फैला है। इसके 56,000 स्क्वायर मीटर में एग्जीबिशन एरिया,कनवेंशन फेसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, फूड कोर्ट्स, पार्किंग एरिया स्टोरेज और वेयरहाउस फेसिलिटी दी है। एग्जीबिशन हॉल में वाई-फाई सर्विस के साथ सेंट्रलाइज्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कवरेज दिया है।विजिटर्स इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट बुक माई शो से खरीद सकते हैं। हालांकि, आम लोग भी 750 रुपये का टिकट लेकर 13 जनवरी को जा सकते हैं। आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों के अलावा बुकमायशोडॉटकॉम पर उपलब्ध हैं। राजीव चौक, हौज खास, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, हुड्डा सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 51 और नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर बने हैं।