उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने कड़कड़ाती ठंड में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बांटे कंबल व गर्म कपड़े

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने कड़कड़ाती ठंड में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बांटे कंबल व गर्म कपड़े

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। इन दिनों दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना दुशवार कर रखा है। ऐसे में जिन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वे हैं बेसराहा और गरीब मजदूर। जिनके पास न तो रहने के लिए ठीक से छत हैं, और ना ही इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े या कोई दूसरा साधन। ऐसे ही कई बेसहारा ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित जिम्स अस्पताल के पीछे बसी झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं। जिनके लिए कल रात उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्य वरदान बनकर पहुंचे।
शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 6 जनवरी 2023 की रात करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित जिम्स अस्पताल पीछे बसी सैकड़ो झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती सर्दी में कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये। झुग्गियों में रह रहे सैकड़ों मजदूर अचानक कंबल और गर्म कपड़े पा कर ख़ुशी से झूम उठे और समिति का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्य पिछले 10-12 वर्षो से लगातार सर्दियों के मौसम में शहर के आसपास बसी झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में समिति के सदस्यों ने कल रात जिम्स अस्पताल पीछे बसी सैकड़ो झुग्गियों में जाकर कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे।

इससे पहले समिति के सदस्यों ने नए साल की शुरुआत भी इसी तरह के नेक कार्य से की। बीती 01 जनवरी 2023 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने दनकौर स्थित एक वृद्ध आश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बेसहारा वृद्धजनों के साथ केक काटकर नया साल मनाया। इस अवसर पर समिति के द्वारा सभी वृद्धजनों को दोपहर का भोजन कराया गया। उसके बाद सभी को ठिठुरती सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किये गए। साथ ही सभी वृद्ध जनों को धार्मिक पुस्तक गीता का वितरण भी किया गया।
इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा महासचिव तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, केएन कांडपाल, कृष्ण कुमार पंत, आजाद मोहन पंवार, ज्ञान सिंह रावत, एसएन नौटियाल, सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, चंद्रा नौटियाल, दिवाकर उनियाल, संतोष शाह, हेम भट्ट, दिनेश तिवारी, जीसी भट्ट, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि सदस्य मौजूद थे।

यह भी देखे:-

स्कूल, नर्सिंग होम और अस्पताल के 12 भूखंडों की योजना लांच
जनता ने जो विश्वास मुझ में जताया है वह विश्वास पूरा होगा - विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने किया जेवर ...
माकपा गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर का करेगी समर्थन
UP मे आनंद लीजिये मेट्रो के बाद अब पॉड टैक्सी का, खूबियां जानने के बाद आप भी कहेंगे वाह!
यमुना प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण जन महोत्सव का शुभारंभ किया
एनजीटी के नियमों का उलंघन कर रहे बिल्डर का दो प्लांट सीज
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भव्य ढंग कराने की तैयारी, खेल मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
ग्रेटर नोएडा में होगा राष्ट्रीय संगीत सम्मलेन , देश भर के 300 संगीतकार व कलाकार होंगे शामिल
शारदा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने यूपीएससी में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : लक्ष्मी जी की समुद्र मंथन से उत्पत्ति देख भाव विभोर हुए दर्शक
लखीमपुर खीरी : मृत किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
हर घर तिरंगा अभियान : महिला शक्ति सामाजिक समिति अध्यक्ष साधना सिन्हा ने 250 झंडा का किया वितरण
कल का पंचांग, 11 दिसंबर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जेपी इंटरनेशनल स्कूल इंटरेक्ट क्लब के अलंकरण समारोह का आयोजन
बकाया धनराशि न देने व प्रोजेक्ट न बनाने वाले बिल्डरों के आवंटन रद्द होंगे, जीबीसी के लिए नई स्कीमें ...
हिन्दू युवा वाहिनी ने दनकौर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई