एकांश ने 1 मिनट 27 सेकंड में शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का पाठ कर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा स्थित के आर मंगलम स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र एकांश सारस्वत ने एक मिनट 27 सेकंड में शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का पाठ कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया। एकांश कहते हैं की मुझे इसकी प्रेरणा अपनी मां से मिली और उन्ही की मदद से मैं यह कर पाया।एकांश के पिता अमित सारस्वत एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर पद पर कार्यरत हैं,वही उनकी माता डॉ गरिमा भारद्वाज एमिटी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। एकांश मूलतः हापुर उत्तर प्रदेश के रहने वालें हैं।
उल्लेखनीय है की आज वर्तमान समय में लोग अपने भाषा,धर्म,संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। किसी भी राष्ट्र की भाषा,संस्कृति ही देश की विरासत को संजो कर रखती है। एकांश के माता-पिता और शिक्षक इस कौशल को विकसित करने के लिए सराहना के पात्र हैं,आज बालअवस्था में एकांश जैसे छात्र शिव पंचाक्षर स्त्रोत तम का पाठ धाराप्रवाह कर रहे हैं।