सेवा के साथ आर्थिक मदद को भी आगे आई नोएडा पुलिस, घायल स्वीटी के लिए पुलिसकर्मी देंगे 1 दिन का वेतन
बिग ब्रेकिंग : ग्रेटर नोएडा में B.Tech की छात्रा का न्यू ईयर की रात हुआ था एक्सीडेंट,गरीब परिवार की घायल छात्रा स्वीटी के इलाज के लिए आगे आया पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर,पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी पुलिसकर्मी 1 दिन का वेतन सहयोग के रूप में देगी, एक दिन का वेतन करीब 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करेगी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.12.2022 की रात्री को एक्सीडेन्ट में घायल हुयी छात्रा स्वीटी कुमारी को उपचार हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के द्वारा 10 लाख रूपये की धनराधि ( कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस कर्मियों का 01 दिन का वेतन) प्रदान कर सहायता की जायेगी।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*