बीपीओ सर्किल हेड को कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर मारी गोली, नौकरी से निकाले जाने के बाद से था खफा
नोएडा के सेक्टर दो स्थित एक बीपीओ में उस समय सनसनी फैल गई जब नौकरी से निकाले जाने से खफा होकर एक पूर्व कर्मचारी में बीपीओ के सर्किल हेड के केबिन में घुसकर उसे गोली मार दी गोली सर्किल हेड के सीने में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों ने तत्काल उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया है जहां आईसीयू में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है सूचना मिलने पर खाना फेस वन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई आरोपी की तलाश की जा रही है.
सेक्टर 2 के बी 133 में एनएसबी नाम के इसी बीपीओ में वारदात घटित हुई है जब बीपीओ सर्किल हेड शदरुल इस्लाम को कंपनी के पूर्व कर्मचारी अनूप सिंह केबिन में घुसकर गोली मार दी . एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बीपीओ में गन शॉट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेज-1 की पुलिस ने बीपीओ हेड को घायल अवस्था कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. प्रारंभिक पुछ्ताछ से पता चला है कि सर्किल हेड शदरुल इस्लाम को गोली मारने वाला कंपनी का पूर्व कर्मचारी अनूप सिंह है, जो दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहता है और कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करता था. उसके खराब व्यवहार के चलते 6 महीने पहले ही सर्किल हेड ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. करीब एक महीने पहले वह कंपनी में दोबारा नौकरी मांगने को आया था लेकिन कंपनी की तरफ से नौकरी नहीं दी गई थी.
अनूप सिंह इसके लिये सर्किल हेड शदरुल इस्लाम को जिम्मेदार मानता था और उससे रंजिश रखता था. बुधवार की शाम को अनूप सिंह सर्किल हेड सदरुल इस्लाम के केबिन में घुस गया. जहां उसकी सर्किल हेड बहस हो गई जिसके बाद अनूप ने अवैध तमंचा निकालकर उस पर फायरिंग कर दी गोली सदर उल इस्लाम की दायी छाती के पास लगी उसे तत्काल उपचार के लिए सेक्टर 27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया पुलिस अनुज की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई है.