दर्दनाक : बिजली करेंट ने बरपाया कहर , पिता-पुत्र की मौत
ग्रेटर नोएडा : जेवर कोतवाली क्षेत्र के थोरा गांव में आज खेत में काम रहे पिता व पुत्र बिजली के करंट की चपेट में आ गए। बेहोशी की हालत में दोनों को आनन-फानन में क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जेवर तहसील के थोरा गांव निवासी 52 वर्षीय रूपचंद अपने 22 वर्षीय बेटे कपिल के साथ बृहस्पतिवार को खेत पर फसल की ¨सचाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों खेत के किनारे रखे ट्रांसफार्मर के खंभे पर करंट की चपेट में आ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पिता व पुत्र की मौत की खबर से परिजन व गांव में मातम का माहौल है। परिजन ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि थोरा-गढ़ गांव जाने वाले रास्ते पर रूपचंद के खेत के पास जमीन पर ट्रांसफार्मर रखा है।
आरोप है कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ चारदीवारी कराने की ग्रामीणों ने कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक चारदीवारी नहीं की गई है । जेवर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि दोनों शवों को कैलाश अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजन की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।