ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जीएम, सीनियर मैनेजर, मैनेजर के कार्यक्षेत्र में बदलाव
ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण सीईओ देबाशीष पंडा ने जीएम व सीनियर मैनेजर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जानकारी के मुताबिक महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल बा संस्थागत, कामर्शियल व आइटी विभाग देखेंगी। उनसे उद्यान विभाग हटा दिया गया है। नियोजन विभाग में वो विशेष परियोजनाओं की जिम्मेदारी देखती रहेंगी। नियोजन विभाग का बाकी कार्य उप महाप्रबंधक निमिषा शर्मा देखेंगी। सीनियर मैनेजर आलोक नाथ को शहरी सेवा विभाग से हटाकर कार्मिक व मार्केटिंग विभाग में तैनात किया गया है।
वहीं उद्योग विभाग से सोनिका यादव को हटाकर संपत्ति विभाग में तैनाती दी गयी है। केएम चौधरी को कार्मिक व मार्केटिंग विभाग से हटाकर शहरी सेवा विभाग में भेजा गया है। बृजेश कश्यप को संपत्ति से हटाकर उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
प्रबंधक व सहायक प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में भी सीईओ ने बदलाव किया है। सतेंद्र कुमार परियोजना व विद्युत के साथ शहरी सेवा व गंगाजल परियोजना का काम भी देखेंगे। काशी प्रसाद मुख्यमंत्री संदर्भ के कार्य, नितिल कुमार को संस्थागत, अमित तलवार को सीआर सेल, सुदेश पाठक को छह फीसद आबादी, अमित कुमार नियोजन व मुनमुन को सीआरसेल से नियोजन विभाग में भेजा गया है।