जेल प्रीमियर लीग का समापन, जेल वारियर्स ने जीता फ़ाइनल मैच

गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखने हेतु “अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट”, लखनऊ के माध्यम से दिनांक-24.12.2022 से कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) के आज आठवें दिवस फाईनल के लिये क्वालीफाई करने वाली 02 टीमों जेल वारियर्स एवं राईटर सुपरकिंग्स के मध्य मुकाबला हुआ।

जेल वारियर्स की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर में 164 रन 07 विकट गँवाकर बनाये। जीत के लिये 165 रनों के लक्ष्य का पीक्षा करते हुये राईटर सुपरकिंग्स 15 आॅवर में 132 रन ही 07 विकेट खोकर बना पाई। और प्रकार फाईनल के खेले जाने वाले इस मुकाबले को जेल वारियर्स द्वारा 32 रनों से जीत कर ट्राफी को अपने नाम कर लिया।
जेल वारियर्स की टीम के खिलाड़ी बबलू द्वारा 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तथा 01 विकट लिया। उन्हें मैन आॅफ द मैच के लिये चुना गया।

सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले जेल वारियर्स की टीम के खिलाड़ी हरिओम को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। सर्वाधिक 209 रन बनाने वाले राईटर सुपरकिंग्स के खिलाड़ी आदेश को बेस्ट बैट्समैन के लिये चुना गया। इस आयोजन के दौरान कारागार में स्थापित जेल रेडियो के माध्यम से समस्त मैचों की कमेंट्री का खेल के मैदान के साथ पूरे कारागार में प्रसारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदी सुधार एवं कल्याण हेतु कारागार प्रशासन द्वारा कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) में कुल आठ ठीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सेमीफाईनल के लिये क्वालीफाई करने वाली 04 टीमों में फाईनल के लिये कुल 02 मुकाबले हुये, जिसकी विजेता टीमों ने फाईनल के लिये मुकाबला खेला।

जेल अधीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि जेल प्रीमियर लीग (जे0पी0एल0) को प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। खेलों के माध्यम से बंदियों को तनावमुक्त रखने एवं उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने का उद्देश्य है, और इस प्रकार के आयोजन से कारागार में बंदियों के मध्य एक सकारात्क वातावरण तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर श्री अजय कुमार सिंह, जेलर श्री जितेन्द्र प्रताप तिवारी तथा डिप्टीजेलर श्री सुनील दत्त मिश्रा, श्री आनन्द कुमार जायसवाल, श्री उमेश बाबू, श्रीमती मनोरमा एवं कारागार के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थिति रहे।

धन्यवाद

यह भी देखे:-

क्लेश ऑफ टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु
एस.एन दुबे मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण
भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी परविंदर अवाना को बधाई दी
गलगोटिया विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स फेस्ट, देशभर से 60 टीमें ले रही हैं हिस्सा
22वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता: पीएसी पश्चिमी जोन जीता मैच, बना चैंपि...
जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप : असीर के नाबाद पारी के बदौलत दिल्ली इलेवन को मिली जीत
ग्रेनो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21 दिसंबर से खिलाड़ी सीख सकेंगे क्रिकेट की बारीकियां
आज हुई आईपीएल 2018 की निलामी
फिलिपिन्स में परचम लहराने वाले फ़तेह सिंह का जोरदार स्वागत
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का हुआ समापन
क्रिकेटर शिवम मावी ने किया नोएडा का नाम रोशन , पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने किया सम्मानित
कबड्डी के साथ गौतम बुद्ध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश की हुई शुरुआत
द्रोण मेले में कुश्ती के दूसरे दिन पहलवानों ने की जोर आजमाइश
GPL 4 में खेले गए तीन मैच, पढ़ें पूरी खबर
ASISC राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में सेंट जॉसेफ रहा अव्वल
Moto Gp 2023 की जबरदस्त सफलता के बाद मोटोजीपी ने 2024 में अपने दूसरे संस्करण की घोषणा की, जानिए क्या...