रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात
ग्रेटर नोएडा। आज श्री धार्मिक रामलाला कमेटी के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीष पांडा से मुलाकात की। पदाधिकारियों के साथ दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रामलीला मैदान के सौंदर्यकरण की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी और महासचिव ममता तिवारी ने बताया कि रामलीला मैदान का मंच, चारदीवारी, शौचालय और अन्य कार्यो को जल्द से जल्द करवाने की मांग की है। मैदान की चारदीवारी कई जगह से डैमेज है। मेले के दौरान अवारा पशु अन्दर दाखिल हो र जाते है। मैदान में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे है। इनके भराव की आवश्यकता है। सौंदर्यकरण की मांग पहले भी कई बार की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सीईओ ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।