शारदा में ’इन्डस्ट्रीयल हैकाथॉन’ का आयोजन, मौजूदा चुनौतियों का तकनीक से ही होगा समाधान
Greater Noida:शारदा विश्वविद्यालय एंव भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से कैंपस में ’इन्डस्ट्रीयल हैकाथॉन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य परामर्श, औद्योगिक अनुसंधान में छात्रों के प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के लिए एमएसएमई के सहयोग की संभावना पर चर्चा करना था। इस सम्मेलन में औद्योगिक स्वचालन के साथ ही एमएसएमई योजनाएं और निर्यात व आयात से संबंधित विषयों पर 100 से अधिक जगत के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अपने संबोधन से छात्रों को प्रोत्साहित करने यूपी के लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने भी अपने विचार रखे।
एमएसएमई के निदेशक राजेश भारती ने एमएसएमई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को संबोधित करते हुए हम गलती से भी गलती नहीं करते है लेकिन गलती हो जाती है। उस गलती को सुधार कर आगे बढ़ना जिंदगी है।
प्लास्टिक प्रोडेक्ट डेवलपमेंट ग्रुप के चेयरमैन महेश त्यागी प्रत्येक छात्र नई तकनीकों के निर्माण में मदद कर सकता है और कमजोर छात्रों से लेकर प्रतिभाशाली छात्रों तक सभी के लिए लए तरीके खोज सकता है और प्रत्येक छात्र को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में हम लोगों को तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए खुद से प्रयास करना पड़ेगा इंडस्ट्रियल एरिया में इस समय बहुत संभावना है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकता है साथी वह अपने मजबूत हौसलों से स्वंय भी स्वरोजगार कर सकते है।
इस कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय से प्रो सिबाराम खारा, डॉ परमा नंद, प्रो भीम सिंह, प्रो एम देशमुख सहित अनेक लोग उपस्थित थे।