ग्रेनो के मिलिंद शर्मा रोल बॉल फ़ेडरेशन ऑफ इण्डिया ने तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन किया
Greater Noida:अल्फ़ा 2 ग्रेटर नॉएडा निवासी 23 वर्षीय मिलिन्द शर्मा का रोल बॉल फ़ेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा 27 से 30 दिसम्बर 2022 को जयपुर में आयोजित होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तकनीकी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है । 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय तकनीकी संघ के सम्मेलन आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय रोल बॉल के संस्थापक व आविष्कारक श्री राजू धबाड़े मिलिन्द शर्मा को 2023 के लिए ज़िम्मेदारी सौंपेंगे ।
कोच रजनीकांत ठाकुर ने बताया कि
मिलिन्द शर्मा का चयन वर्ष 2008 से 2022 तक की लम्बी यात्रा “पांच सीनियर रोल बॉल नेशनल , एक सब जूनियर रोल बॉल नेशनल , तीन स्कूल गेम्स रोल बॉल नेशनल में भागीदारी का अनुभव के कारण हुआ है
जिसमे जयपुर राजस्थान सीनियर गोल्ड कप नेशनल 2015 में रजत पदक , बेलगाम कर्नाटका सीनियर नेशनल 2018 में स्वर्ण पदक, झारखण्ड टाटा नगर सीनियर नेशनल 2021 में रजत पदक , पुणे महाराष्ट्र स्कूल गेम्स सीनियर नेशनल 2015 में कांस्य पदक , जम्मू ( जे एंड के ) स्कूल गेम्स नेशनल 2016 में रजत पदक,
नवंबर 2022 को मिनिस्ट्री युथ स्पोर्ट्स एंड अफेयर्स द्वारा आयोजित “एक भारत श्रेष्ट भारत सीनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता जॉन 1 में कप्तानी करने मौका मिला और 12 राज्यों की टीमों के मध्य चौथा स्थान प्राप्त किया। अक्टूबर 2022 में नेशनल फेडरेशन रोल बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सीनियर बालक व बालिका टीम के कोच की भूमिका निभाते हुए बालक टीम को रजत पदक जिताया।
इसी वर्ष मिलिन्द शर्मा ने स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स ( N I S ) का राष्ट्रीय रोल बॉल कोच की परीक्षा में पूरे भारत में दूसरा स्थान पर रहे और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। मिलिन्द शर्मा के अनुशासन, वर्षो का अनुभव, राष्ट्रीय उपलब्धिया व तकीनीकी ज्ञान के आधार पर राष्ट्रीय महासंघ के अधिकारियो ने राष्ट्रीय संघ के तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी के लिए चयन पत्र भी उत्तर प्रदेश रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ अधिकारियो को व गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष मोहित दलगीर व सचिव रजनीकान्त ठाकुर को जारी कर दिया है। सभी पद अधिकारियो ने मिलिंद के पिता राम चन्द्र शर्मा व माता मधु शर्मा को हार्दिक बधाई दी। वर्तमान में मिलिंद शर्मा समसारा द वर्ल्ड एकेडेमी व जी डी गोयनका स्कूल ग्रेटर नॉएडा स्केटिंग कोच के पद पर कार्यरत है।