एक्टिव एनजीओ ने शिरोज़ में लगवाया नया साउंड सिस्टम
- नवरतन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित सिस्टम से बढ़ेगी आमदनी , मिलेगा जनता को मंच
नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा स्टेडियम स्थित एसिड अटैक से शिकार महिलाओं के द्वारा चलाये जाने वाले शिरोज़ कैफ़े में एक्टिव एनजीओ समूह द्वारा नया साउंड सिस्टम लगवाया गया , इस दौरान नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं एक्टिव एनजीओ के को एडमिन श्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा की संस्था की एक अनौपचारिक मीटिंग के दौरान उन्होंने जब देखा की कैफ़े को साउंड सिस्टम की आवश्यकता है जिससे न सिर्फ वहां कार्य करने वाली महिलाओं को आसानी होगी बल्कि छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं , जिससे कैफ़े को चलाने वाली संस्था की आमदनी बढ़ेगी और साथ ही आम लोगों को और सामाजिक संस्थाओं को मंच भी मिलेगा। इसके बाद उन्होंने दानदाताओं से बात की और आज यहाँ एक नया साउंड सिस्टम कैफ़े को सौंप दिया गया। इस दौरान श्री रंजन तोमर ,अध्यक्ष नोवरा एवं को एडमिन ने कहा की यह मंच बेहद पवित्र और पावन है , इसे नॉएडा के वंचितों का , आम लोगों का , प्रतिभावानों का मंच बनाने का प्रयास आज से होना चाहिए , जिसके साथ साथ हमारी रानी लक्ष्मीबाई सरीखी बहनों की भी मदद हो सके। श्री आर के सक्सेना ने कहा की वह कोशिश करेंगे की जो भी सामाजिक कार्य हो सकें उन्हें यहीं आयोजित किया जाए , श्री प्रिंस शर्मा ,अध्यक्ष चैलेंजर्स ग्रुप ने कहा की वह लगातार अपनी संस्था के कार्य यहाँ करते आ रहे हैं और लगातार संस्थाओं को प्रेरित करते हैं की वह भी इस मंच का उपयोग करें , इस दौरान युवा सर्फाबाद टीम के अध्यक्ष श्री सोनू यादव , वाई एस एस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता एवं श्री दुर्गा प्रशाद दुबे , श्री रामांशु वर्मा , अध्यक्ष जनशरणम , श्री अजय मिश्रा , आशु सक्सेना , इशू सक्सेना आदि उपस्थित थे।