प्रधान न्यायाधीश परिवार की कार ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, मौत
नोएडा। थाना सेक्टर – 113 क्षेत्र के परथला गांव के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। कार पर जिला जज लिखा हुआ है।
इधर जिला सूचना विभाग ने जानकारी दी प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय ,जनपद गौतमबुद्ध नगर के वाहन द्वारा जोमैटो के डिलीवरी एजेंट की मोटरसाइकिल से रविवार रात में थाना क्षेत्र सेक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में हुई दुर्घटना में जोमैटो के डिलीवरी एजेंट की मृत्यु दुर्घटनास्थल पर ही हो गईं।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि परविंदर (27 वर्ष) नामक युवक जोमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर रहा था। वह बीती रात को अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। परथला गोल चक्कर के पास एक टोयटा कोरोला कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर जिला जज लिखा हुआ है। कार जनपद इलाहाबाद जनपद से रजिस्टर्ड है।