शारदा क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के चौथे दिन देखने को दिलचस्प मुकाबले
शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 चौथे दिन मेडिकल एकादश एंव एडमिशन एकादश के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी मेडिकल एकादश ने की लेकिन वह खास प्रदर्शन नही कर पाई और मात्र 11 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 58 रन बना सकी। मेडिकल एकादश के खिलाड़ी शशि ने 17 रन का योगदान दिया। वही दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी एडमिशन एकादश की टीम की शुरुआत खराब रहीं उनकी पूरी टीम 9 ओवर में 35 रन पर सिमट कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिसमें सर्वाधिक रन अजीत सिंह ने 10 रन का योगदान दिया।मेडिकल एकादश टीम के महेन्द्र ने 3 विकेट और शशि ने 2 विकेट लिए l
वही मैदान में दूसरा मैच हॉस्पिटल एकादश एंव रजिस्ट्रार एकादश के बीच हुआ। हॉस्पिटल एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी रजिस्ट्रार एकादश की टीम निर्धारित ओवर में 67 रन ही बना पाई और 16 रन से हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिसमें हॉस्पिटल एकादश की तरफ से जैकी ने 21 रन का योगदान दिया।और रजिस्ट्रार एकादश की ओर से मनमोहन ने 19 रन का योगदान दिया हॉस्पिटल एकादश की ओर से विपिन ने 3 विकेट लिए l