यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं उद्योग, प्लग एंड प्ले की मिलेगी सुविधा
नोएडाः कम पूंजी निवेश में उद्योग शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण उद्यमियों के लिए चार औद्योगिक सेक्टर में फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने जा रहा है। एक साल में यह फैक्ट्री बन जाएंगी। प्रत्येक सेक्टर में चार मंजिला इन फैक्ट्री में सौ उद्यमी कारोबार शुरू कर सकेंगे। प्राधिकरण उद्यमियों को यह फैक्ट्री किराये पर उपलब्ध कराएगा।
यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन औद्योगिक भूखंडों का आवंटन नीलामी से होने के कारण छोटे उद्यमियों को मुश्किल पैदा हो गई है। भूमि क्रय में अधिक पूंजी निवेश के कारण उनके लिए उद्योग संचालन मुश्किल हो गया है। ऐसे उद्यमियों को राहत देते हुए यमुना प्राधिकरण ने फ्लैटेड फैक्ट्री की योजना तैयार की है। नियोजन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। सेक्टर 28 में प्राधिकरण की पहले से फ्लैटेड फैक्ट्री की थी योजना: सेक्टर 28, 29, 32 और सेक्टर 33 में चार मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएंगी। सेक्टर 28 में प्राधिकरण की पहले से फ्लैटेड फैक्ट्री की योजना थी। अधिकारियों के दल ने विशाखापत्तनम के मेडिकल डिवाइस हब का दौरा किया था, ताकि मेडिकल डिवाइस पार्क में जल्द से जल्द उत्पादन शुरू किया जा सके। चारों औद्योगिक सेक्टर में से प्रत्येक में चार मंजिला 25 फैक्ट्री होंगी। इसमें प्लग एंड प्ले की सुविधा मिलेगी।
बिजली, पानी के लिए नहीं लेना होगा कनेक्शन
उद्यमी कम समय और पूंजी में उद्योग शुरू कर सकेंगे। उन्हें बिजली, पानी, पीएनजी गैस समेत तमाम सुविधाओं के कनेक्शन पहले से मौजूद रहेंगे। अगर कोई उद्यमी फैक्ट्री को किराये पर लेता है तो उसे कनेक्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सीईओ यमुना प्राधिकरण अरुण वीर सिंह ने बताया उद्यमियों के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएंगी। इन्हें किराये पर उपलब्ध कराया जाएगा। एमएसएमई उद्योग और मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए यह फैक्ट्री उपलब्ध होंगी।