होली पब्लिक स्कूल में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, छात्र- छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का अद्भुत कौशल दिखाया
ग्रेटर नोएडा: होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने एक शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें कक्षा चार से लेकर 12वीं तक के छात्र- छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का अद्भुत कौशल दिखाया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाषा गौतम (प्रिंसिपल आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा), डॉ. सविता मोहन (प्रिंसिपल जी एन आई ओ टी ) साथ में डॉ. वैभव श्रीवास्तव डीन, (रिसर्च एंड डेवलपमेंट जी एन आई ओ टी), एवं डॉ. रामवीर सिंह (एचओ डी, सी एस विभाग,जी एन आई ओ टी) का स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्या अंजू पुरी के द्वारा किया गया।
विद्यालय समन्वयक सुनीता सिंह, शिल्पी एवं सह-अध्यापक -अध्यापिकाओं के निर्देशानुसार प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर एवं गणित के आश्चर्यजनक मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों के समक्ष दक्षता के साथ प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्या एवं उपस्थित मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की अद्भुत कला एवं प्रतिभा की सराहना की।