दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कॉर्निवाल, बच्चों ने की जमकर मस्ती
क्रिसमस कार्निवल का दिलकश समारोह: आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में क्रिसमस के – उपलक्ष्य पर कार्निवल के दिलकश समारोह ने मचाई धूम।
इस समारोह के आकर्षण के प्रमुख केंद्र थे – विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं के द्वारा आयोजित विभिन्न फूड व के स्टॉल, हॉर्स राइडिंग, मैजिक शो डी जे आदि ।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय व्यवस्थापिका श्रीमती कंचन जी व प्रधानाचार्या सुश्री हीमा शर्मा जी के करकमलों से हुआ । विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि स्वरूप आए मनोज सर ने शुभकामनाएं दी।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस समारोह में लगभग 3 हजार से अधिक लोगों का आना हुआ। सभी ने जी खोलकर आनंद उठाया । कार्यक्रम के मध्य अभिभावकों के लिए 4 लक्की ड्रा भी निकाले गए । कार्यक्रम में नृत्य – संगीत की मधुर धुन ने अनुपम शमा बांध दिया।